

इन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवास के पांचवें दिन काशी नगरी में पहुंचे। श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में बोलते हुए कश्मीरी लाल जी व प्रो: कौशलकिशोर मिश्र,प्रो: संजय जी व अन्य
*1.गत 50 दिनों से कोरोना के एक्टिव मरीज लगातार कम हो रहे हैं सितंबर 25 को जो 10 लाख 27 हजार एक्टिव कैस थे, अब घटकर चार लाख 77 हजार ही रह गए हैं!
*2.मृत्यु दर जो पहले कभी 2.4 प्रतिशत थी अब घटकर 1.46% रह गई है!
*3.तब प्रतिदिन 90 हजार से अधिक केस आ रहे थे अब 43000(लगभग)आ रहे हैं।
*4.प्रतिदिन तब 1 हजार से अधिक लोगों की रोज मृत्यु हो रही थी अब 500 से कम पर आ गए हैं।
*5.कोरोना की वैक्सीन (ऑक्सफोर्ड वाली) दिसंबर के अंत तक भारत में एक करोड़ डोज तैयार हो रही हैं।
*6. इकानमी के फ्रंट पर भी अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Moodi ने कहा है कि भारत अपेक्षा से अधिक तेजी से रिकवर कर रहा है।अगले साल 10% तक की ग्रोथ भी हो सकती है।
*7.ऑक्सफोर्ड के इकोनामिक थिंक टैंक ने भी कहा है कि भारत आश्चर्यजनक तेजी से रिकवर कर रहा है। वह अगले वर्ष दुनिया की सर्वाधिक तेज अर्थव्यवस्था होगी।
वैसे भी कोरोना का भय कम हुआ है।लोग निकल रहे हैं अर्थव्यवस्था बहाल हो रही है।~सतीश कुमार
Leave A Comment