
भिवानी हरियाणा के कार्यकर्ता कल वेक्सीन लगाते हुए
कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए स्वदेशी जागरण मंच की केंद्रीय टोली की डिजिटल बैठक में यह निर्णय किया गया कि दिल्ली में जो केंद्रीय कार्यालय है, उसके बाहर वाले हिस्से को आइसोलेशन सेंटर में परिवर्तित किया जाए। ताकि मरीजों के लिये बेड व अन्य सुविधाएं जुटाई जा सकें। दिल्ली में हस्पतालों में बिस्तरों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यही नहीं स्वदेशी जागरण मंच के देशभर के कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से उतरें, इसके लिए भी निर्णय किया गया है।
उधर भिवानी में स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने कल रविवार को वैक्सीनेशन केंद्र चलाया और अपने केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी। देशभर में कार्यकर्ता, बैठकें, बातचीत कर देश को इस विषम परिस्थिति से निकालने के लिए एकाग्र हो, जुट गए हैं।
विश्वास है कोरोना की इस दूसरी लहर को भी हम शीघ्र ही हरायेँगे
~सतीश कुमार
Leave A Comment