प्रमुख 20 प्रांतों में केवल तमिलनाडु को छोड़कर सब जगह एक्टिव केस में कमी (ग्रीन जोन) आई है।
आज प्रातः प्रतिदिन की भांति जब मैंने कोरोना का ग्राफ देखा, तो थोड़ी राहत की सांस ली। 14 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना के नए केस 2 लाख से नीचे आए हैं। यही नहीं गत 14 दिनों से लगातार एक्टिव केस में एक लाख से अधिक की कमी हो रही है। जो केस 8 मई को 39 लाख थे, अब घटकर 25 लाख तक रह गए हैं।
दिल्ली ही नहीं, देशभर में अब ऑक्सीजन, बैड, दवाइयां इसकी कमी का कोई समाचार कहीं से नहीं है।
किंतु समाज और सरकार को सावधान रहना ही होगा की तीसरी लहर न आए और जिनका रोजगार आदि इन दिनों में कम हुआ या उजड़ गया उनका सहयोग, सहायता की प्रक्रिया भी तेज करनी होगी।
पेटेंट फ्री वैक्सीन का अभियान तो चल ही रहा है, उसकी गति बढ़ानी है।
~सतीश कुमार।
जय स्वदेशी-जय भारत
Leave A Comment