आज भारत के प्रसिद्ध पटकथा लेखक श्री विजेंद्र प्रसाद,जिन्होंने बाहुबली फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट लिखी है, स्वदेशी जागरण मंच के दिल्ली कार्यालय आए।
वे अब राज्य सभा सांसद बने हैं।मंच के संयोजक श्री सुंदरम जी से अनेक विषयों पर चर्चा की।स्वदेशी संस्कृति को कैसे प्रचार प्रसार करें,इस पर चर्चा हुई।
आप बाहुबली फिल्म क्या भारतीय संस्कृति के अनुकूल है?क्या ऐसी फिल्में और भी बननी चाहिएं,इस पर अपने विचार दे सकते हैं।~सतीश
नीचे:मध्य में विजेन्द्र प्रसाद जी,सुंदरम जी व कार्यकर्ता जो उन्हें लेकर आए।