आज केरल में होने वाली बैठक हेतु मदुरई(तमिलनाडु) में हम पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने एक बैठक रखी थी। अ: भा: संयोजक सुंदरम जी यहीं रहते हैं।
कार्यकर्ताओं की बैठक में कश्मीरी लाल जी ने विषय लिया।कार्यकर्ताओं ने बताया कि मदुरई में ही दो कार्यक्रम हो चुके हैं और कुल 11 उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन होंगे। इसके अलावा भी वहां पर स्वदेशी के विषयों पर चर्चा हुई।
अंत में पिछले चुनाव में भाजपा को राष्ट्रवादी मत समर्थन का कैसा विषय रहा? विषय पर चर्चा हुई।क्योंकि वहां पर भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि दक्षिण के इस आखिरी छोर में भी स्वदेशी, स्वावलंबन और हिंदुत्व की जय जयकार होने लगी है।~सतीश
बैठक में आए हुए कार्यकर्ता और बैठक लेते हुए अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल जी, संयोजक सुंदरम जी और सह संगठक सतीश कुमार !