चाहे लड़कियों की बदौलत ही ज्यादा क्यों ना हो,पर ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमंडल देशों के खेलों में भारत 12गोल्ड 4सिल्वर व 8 रजत पदक को जीतकर तीसरे स्थान पर आ गया है! पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया व दूसरे पर इंग्लैंड है! कुल 53देश इसमें खेल रहे हैं और पाकिस्तान का नाम अभी मैडल सूची में नहीं आया है!किंतु बड़ी बात क्या है कि ज्यादातर मेडल लड़कियों के द्वारा आए हैं मेरे पास किसी एक ने एक पोस्ट में लिख भेजा है “यहां भी देश की शान बढ़ाई लड़कियों ने,लड़के तो भारत बंद कराने में ज्यादा बिजी है!” …और पाकिस्तान आतंकियो के प्रशिक्षण में…
उधर भारत सरकार ने एक घोषणा कर दी है की सभी बड़ी कंपनियों को अपने डेटा सर्वर सितंबर तक भारत में ही लगाने होंगें! Facebook के कारनामो को देखते हुए यह बहुत ही उत्तम निर्णय आया है….जय हो.. सतीश
(नीचे कल ही शूटिंग में गोल्ड विजेता श्रेयांसि सिंह व गत दिनों उदयपुर में तान्ना त्रयोदशी पर BCom 2में पढ़ रही एक विद्यार्थी ने पेंटिंग में अद्भुत प्रगति कर वहाँ प्रदर्शित की)