नागपूर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अ:भा: प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन कल रात को क्षेत्रसंघचालक का चुनाव होना था…इतना विशाल संगठन किन्तु पाचं मिन्ट से भी कम समय में डा: बजरंगलाल जी को सबने सस्ममान पुन: चुन लिया! विश्वव्यापी संगठन जिसके पास 3000 से अधिक प्रचारक 50,000शाखाएं , 45अखिल भारतीय संगठन विश्व के 40देशों में भी नियमित काम है …फिर भी सब सहज?
कल सरकार्यवाह जी का भी चुनाव हो जाएगा ऐसे ही 5-7 मिन्ट में? आखिर कारण क्या है? कारण है यह संगठन त्याग, प्रेम,विश्वास व वैचारिक ध्येयनिष्ठा के चार खंबो पर खडा है…किसी स्वार्थ या अहं की छाया में नहीं खडा….
नीचे प्रतिनिधि सभा व प्रदर्शनी का अवलोकन करते अरूणजी कश्मीरी लाल जी के साथ….