आज अहमदाबाद में,मैं आगामी पाँच छह मई को होने वाली स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की व्यवस्था देखने के लिए गया! मुझे जानकार सुखद आश्चर्य हुआ कि यह विद्यालय जो अब अन्नत यूनिवर्सटी बन गया है,हमारे आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अहमदाबाद में प्रचारक थे,तब उन्होंने ही इस संस्कार धाम विद्यालय की संकल्पना की थी! साफ़ सुथरा,हरा भरा प्रांगण,भव्य इमारत! मानो यह भी कह रही हो कुछ दिन तो गुज़ारो गुजरात में…
*इसके पश्चात मैं वहाँ पर भाजपा के कार्यालय में,प्रदेशसंगठन मंत्री,अपने प्रचारक भीलुभाई दलसानिया से मिलने के लिए गया!उनसे मिलकर व कार्यालय में जाकर यह ध्यान में आया कि कैसे किसी राजनीतिक दल का संगठन मंत्री अपनी प्रचारक की गरिमा भी रखता है व राजनैतिक दल का कार्यालय होते हुए भी संघ संस्कारों से युक्त भी हो सकता है…मेरे साथ गए दोनों कार्यकर्ता प्रांत संयोजक धीरेन्द्र जेठवा व जयोतिन्द्र मिस्त्री भी बहुत प्रभावित हुए!
बाद में एक वरिष्ठ मंत्री से मिलकर जब किसानों के बारे में चर्चा हुई तो उन्होंने भी बहूत ही रचनात्मक व सार्थक सुझाव किसानों की आय की बढ़ोतरी के लिए दिए…सतीश
(संस्कारधाम का विशाल कक्ष जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी व भाजपा कार्यालय अहमदाबाद)