गत दिनों उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा जी दिल्ली स्वदेशी कार्यालय आए! टीम स्वदेशी से उनकी एयर इंडिया के Disinvestment को लेकर लम्बी चर्चा हुई! वे स्वदेशी के दृष्टिकोण से काफ़ी सहमत दिखे…अन्य भी कई विषयों पर अच्छी खुली वार्ता हुई…
*उधर विश्वबैंक में भारतीय प्रतिनिधि ने कुछ दिन पूर्व ही दावा किया है कि 2025 तक ही भारत 5 ट्रीलियन डालरकी अर्थव्यवस्था होकर अमेरिका व चीन के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएगा!
*पर बड़ी बात है हमारी पहली आवश्यकता है रोजगार!
जोकि सर्वाधिक आता है रोटी,कपड़ा व मकान पैदा करने वाले तीन क्षेत्रों से! वे हैं कृषि, टैक्सटाइल व हाउसिंग,इन्फ़्रास्ट्रक्चर!
भारत की कुल लेबर फ़ोर्स 49.8करोड़ है!जिसमें से 11.2करोड़ कृषि में लगे हैं तो 4.9 करोड़ टेक्सटाइल मेंऔर 3.8करोड़ कंस्ट्रक्शन में…याने आधा देश इन 3 क्षेत्रों से ही रोजगार पा रहा है…
अतः इन सैक्टर पर सबने ध्यान दिया तो भारत रोजगारयुक्त भी होगा व धनधान्य सम्पन्न भी!
आओ करें, ऐसे ही भारत की तैयारी, एक नए भारत की तैयारी! सबको रोजगार, सबकी समृद्धि..यही है परंवैभव की राह~यही है स्वदेशी राजमार्ग ! जय हो!