स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करना भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे लाभदायक बिजनेस माना जाता है। दरअसल इस बिजनेस को शिक्षा से जुड़ा हुआ बिजनेस माना जाता है।
वर्तमान में हम देख रहे हैं कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए काफी जागरूक हो रहे हैं।
ऐसे में प्रत्येक माता-पिता शिक्षा से जुड़ी हर वस्तु अपने बच्चों को दिलाते हैं। हालांकि स्टेशनरी की आवश्यकता न केवल पढ़ने वाले बच्चों को होती है बल्कि स्कूल,कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कंपनी के कार्यालय इत्यादि जैसी जगह में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में यदि आप स्टेशनरी के बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो बहुत ही कम समय में आप खुद का मार्केट में एक ब्रांड स्थापित कर सकते हैं।
स्थान का चयन
स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां आपके सामान की बिक्री अधिक हो पाए। यदि आप स्टेशनरी की दुकान किसी कॉलेज, स्कूल, इंस्टीट्यूट, कोचिंग या फिर किसी कार्यालय के पास खोलें तो आपको अधिक मुनाफा होगा।
इसके अलावा आपको स्टेशनरी की दुकान ऐसी जगह खोलने चाहिए । जहां अधिक से अधिक संख्या में छात्र रहते हो। इस तरह की जगह पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ग्राहक के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ेगा और जल्द ही आपकी दुकान की भी एक पहचान हो जाएगी।
स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको करीब 400 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी जिसमें आप आसानी से स्टेशनरी का सारा सामान मैनेज कर सकते हैं। यदि आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको इससे अधिक जगह की जरुरत होगी।
लाइसेंस
स्टेशनरी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के अंतर्गत अपनी दुकान का पंजीकरण कराना अनिवार्य होताहै।
इसके साथ ही आपको आवश्यक दस्तावेज भी रखना चाहिए जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, जी. एस .टी .पेपर इत्यादि।
मटेरियल
स्टेशनरी की दुकान को पूर्ण रूप से खोलने के लिए आपको नोटबुक, स्टेपलर, कैलकुलेटर, पेंसिल, पेन एवं पढ़ाई में काम आने वाली उपयोगी वस्तु का होना जरूरी है।
आप चाहे तो स्टेशनरी की दुकान में ग्रीटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड इत्यादि सामान भी रख सकते हैं। इस प्रकार की वस्तु को बेचकर भी आप अलग से पैसा कमा सकते हैं।
लागत
एक अच्छी स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए आपको कम से 50 हजार रुपयों की आवश्यकता होगी। यदि आप बड़े पैमाने पर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप 1-2 लाख या उससे अधिक भी पैसे लगा कर शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार बिजनेस शुरू कर सकते हैं जितना बड़ा आपका बिजनेस होगा उतना ज्यादा आपको लाभ होगा।
फायदे
स्टेशनरी शॉप की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि, आप किस तरह के प्रोडक्ट को सेल कर रहे हैं। यदि आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको लोकल प्रोडक्ट के मुकाबले कम कमाई होगी।
आप किसी ब्रांडेड प्रोडक्ट को बेचते हैं तो अधिक से अधिक 30% से 40% की कमाई कर सकते हैं बल्कि लोकल प्रोडक्ट को बेचकर आप 2 से 4 गुना तक का लाभ कमा सकते हैं।
यदि आपने 50 हजार रुपए की लागत से दुकान खोल रखी है तो आप करीब 20 हजार रुपए तक की ही इनकम कर पाएंगे। इसके अलावा आप 1 लाख की लागत लगाते हैं तो इस पर केवल आप 40 हजार रुपए कमा सकते हैं। यदि आप इससे अधिक लागत लगाते हैं तो महीने में आपकी इनकम लाखों में भी हो सकती है।
मार्केटिंग
स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग करने के लिए कई सारे साधन है। इसके लिए आप सबसे पहले स्टेशनरी शॉप के नाम के पंपलेट छपवा कर जगह-जगह बंटवा सकते हैं।
इसके साथ ही आप स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और कॉलेज में जाकर अपनी दुकान का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। आप चाहे तो इस बिजनेस का विज्ञापन टीवी, रेडियो और न्यूज़ पेपर के जरिए भी करवा सकते हैं।
सोशल मीडिया भी बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा और सबसे सरल साधन है। इसके लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अपने स्टेशनरी शॉप के नाम से एक पेज तैयार कर सकते हैं और इस पेज पर बुक्स एवं स्टेशनरी सामग्री से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं, जिससे आपके बिजनेस को भी फायदा होगा और आपसे ज्यादा से ज्यादा लोग भी जुड़ सकेंगे।
थोक मूल्य पर स्टेशनरी के समान कहा से प्राप्त करें
स्टेशनरी शॉप के लिए आपको माल खरीदने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको केवल पेन, पेंसिल और कॉपियां बनाने वाली जैसी कंपनियों से संपर्क करना होगा और इनसे आप थोक मूल्य में माल खरीद सकते हैं। आप होलसेल विक्रेता से संपर्क कर स्टेशनरी शॉप की सामग्री मंगा सकते हैं।