Search
Close this search box.

मुझे आज ही फेसबुक से सुषमा वर्मा के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने गूगल से confirm किया!

ग़ज़ब की यह लड़की है!लखनऊ के एक सफ़ाई कर्मचारी की बेटी है माँ घरों में बर्तन साफ़ करने का काम करती है! 3 साल की उम्र में रामायण की चौपाइयों बोलने लग गयी! दसवीं क्लास केवल 7 वर्ष की आयु में उसने पास की 15 वर्ष में Msc. Microbiology में कर अब Phd. भी शुरू कर दी है! उसके भाई का भी कुछ ऐसा ही है! योगीजी नें गत दिनों उसे बुलाकर प्रोत्साहित किया!इसका केवल एक ही अर्थ है की योग्यता किसी आर्थिक स्तर, आयु या जाति विशेष की मोहताज नहीं! ईश्वरीय कृपा, लगन व मेहनत से कोई भी और किसी भी ऊँचाई को छू सकता है!
मैं कल जमशेदपुर में पहुँचा! यहाँ चल रहे 8 दिवसीय स्वदेशी मिले के समापन परमुख्य वक्ता के नाते रहना हुआ! बड़ा सफल मेला है!हज़ारों लोग इस मेले में आ रहे हैं ! 400से अधिक स्टाल लगे हैं !करोड़ों रुपया की बिक्री हुई होगी !भीड़ इतनी कि कंधे से कंधा टकरा रहा था !खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष अपने कार्यकर्ता संजय सेठ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी भी वहां बोले!और एक सफल मेला देखकर मैं आगे काशी हेतू निकल गया! चलो इधर सुनते हैं राहुल गांधी क्या कह रहे हैं
Just in -“world will miss Stephen Hawkins a lot. He will be remembered for his revolutionary Invention of Hawkins Pressure Cooker” – Rahul Gandhi

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YOU MIGHT ALSO ENJOY

FOLLOW US

Facebook
Twitter
LinkedIn
LinkedIn
WhatsApp
Telegram