आत्मनिर्भर भारत-रोजगार युक्त हरियाणा


#स्वदेशीचिट्ठी
आत्मनिर्भर भारत-रोजगार युक्त हरियाणा
आज मेरा हरियाणा का 11 दिवसीय प्रवास प्रारंभ हुआ, फरीदाबाद से। इस प्रवास में सभी 22 जिलों में जाना है। मानव रचना विश्वविद्यालय में जब मैं पहुंचा तो हाल पूरी तरह से भरा हुआ था। 150 से अधिक विद्यार्थी व अध्यापक जुटे थे।
औपचारिकताओं के बाद मैंने बोलना शुरू किया।
मैंने कहा “आत्मनिर्भर भारत याने 28 करोड़ परिवारों का आत्मनिर्भर होना। और आत्मनिर्भर परिवार याने उसके सदस्यों ने अपना रोजगार स्वयं होकर विकसित करना।” इसके लिए युवाओं को मैंने रोजगार सृजन के 5 निष्कर्ष सुझाए
1.Start earning early,Earn while you learn
2.Don’t be job seeker, Be job provider
3 Think big, Think new, Think out of box
4.Mehnat, sahas v technolodgy are keys.
5.Nation first…Swadeshi must
बाद में प्रश्न उत्तर भी हुए। वाइस चांसलर भी बहुत योग्य व्यक्ति हैं। बड़े उत्साह से 10 मिनट बोले।
लगभग यही क्रम जेसी बोस विश्वविद्यालय में भी रहा। लगता है हरियाणा जल्दी ही पूर्ण रोजगार युक्त होने के मार्ग पर बढ़ेगा।
नीचे: मानव रचना विश्विद्यालय की टीम व जे सी बोस विश्विद्यालय के कुलपति और मैं व स्वदेशी की टीम
 


.

Share This