राजू के साथ बात करते हुए। व जयपुर में कश्मीरी लाल जी, कल प्रवास पर थे,वहां पर हुए कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए
परसों हम पानीपत स्टेशन पर खड़े थे। कश्मीरी लाल जी ने मुझे कहा “इस रेहडी़ वाले का भी हाल चाल पूछो, आपको रुचि रहती है।”
तो मैंने उससे बातचीत की, “कितना कमाते हो? यहां कितने रेहड़ी वाले हैं,आदि?”
वह तो उसने बताया ही, पर साथ ही बोलने लगा “ये सब चोर इकट्ठे हो गए हैं,किंतु मोदी तो फिर भी जितेंगे?”
मुझे उत्सुकता हुई।मैंने पूछा “तुम्हें कैसे पता है, यह सब?”
राजू बोला “क्यों हम टेलीविजन नहीं देखते क्या? हमारे पास मोबाइल फोन नहीं है क्या?”
फिर उसने ममता बनर्जी के बारे में कहा “वह भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है।”
राबर्ट वाड्रा के बारे में भी बोलने लगा।
किंतु मुझे आश्चर्य हुआ जब वह बोला “कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी मूर्खता की है, कि कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री बनाया है।वह सरकार टिकेगी नहीं।”
उससे कुछ और बातें करने के बाद मैं कश्मीरी लाल जी से बात करने लगा “कैसी सूझ बूझ व जानकारियां इस सामान्य व्यक्ति में भी हैं। नेता लोग समझते हैं कि सामान्यजन को मूर्ख बनाया जा सकता है। पर आजकल जनता काफी जागरूक हो गई है।इसलिए कभी सामान्य व्यक्तियों को छोटा नहीं समझना चाहिए।”
कश्मीरी लाल जी ने कहा “जो सामान्य व्यक्ति को छोटा समझेगा, वह स्वयं छोटा हो जाएगा।”
यह सुन मैं मुस्कुराया… क्योंकि, ‘बात पते की थी’
Leave A Comment