स्वदेशी जागरण मंच जिला विदिशा द्वारा लघु उद्योग के क्षेत्र में स्वदेशी स्वावलंबन हेतु अर्थ व रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्थानीय विनायक वेंकट हॉल में उद्योगपति का सम्मान किया गया जो लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराते हैं श्री राकेश शर्मा जी नेशनल कैप्सूल लिमिटेड, श्री विष्णु शर्मा जी संजय उद्योग, श्री प्रदीप मित्तल डायमंड फूड प्रोडक्ट श्री राम किशोर जी अग्रवाल राजस्थान पल्स मिल, श्री मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा मोहित आयरन इंडस्ट्रीज, श्री राजकुमार सुहाने सुहाने एग्रो इंडस्ट्रीज श्री भूषण पंडित टेक्निक सीमेंट प्रोडक्ट श्री कन्हैयालाल अहिरवार कन्हैया टायर रिमोल्डिंग श्री दीवान सिंह राजपूत उद्योगपतियों का सम्मान किया गया जिसमें अतिथि के रूप में श्री मुकेश टंडन जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विकास पांडे नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा केशव दुबौलिया, प्रांत संयोजक अरुषेद्र शर्मा प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम को मुकेश टंडन जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी ही देश और समाज को आज बचा सकता है सीपीसी विकास पांडे जी ने कहा कि स्वदेशी एक बड़ा ब्रांड आज बन गया है। लोक पुरानी परंपराओं को याद करके अपना रहे हैं प्रांत संगठन मंत्री केशव दुबौलिया जी ने कहा कि सरकारें सभी को रोजगार नहीं दे सकती इसलिए रोजगार देने वाले उद्यमियों को सम्मान देना चाहिए प्रांत संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा ने कहा की हमारा अतीत धनाढ्य इसलिए रहा कि हम रोजगार प्रधान व्यापार प्रधान देश के रूप में जाने जाते हैं थे व्यापार से ही देश में संपदा खुशहाली रोजगार पैदा हो सकता है अतः ऐसे नागरिकों का सम्मान आवश्यक है जो न केवल स्वयं अपना रोजी रोटी कमा रहे हैं बल्कि अन्य सैकड़ों लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के नगर संयोजक देवेंद्र पवार, दीपक बाजपेई जी जे एन राव जी सपना चिडार जी मोना राजपूत जी रश्मि चंदेल जी तरुण शर्मा जी दीपक यादव जी अक्षय शर्मा जी हिम्मत सिंह राजपूत जी बृजेंद्र नामदेव जी गोलू राजपूत जी बृजेश प्रजापति जी अनुज लोधी जी भूपेंद्र जैन जी खिलान सिंह रैकवार जी विनोद कुशवाहा जीयोगेंद्र राजपूत जी सुरेश कुशवाहा जी आदि उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक महिपाल सिंह द्वारा किया गया।
Leave A Comment