उत्तम!परसों चटगांव( बांग्लादेश) में हिंदू समाज ने एक बार फ़िर विराट प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।आठ प्रमुख मांगे रखी है। इससे बांग्लादेश की वर्तमान मुहम्मद यूनस की कट्टरपंथी सरकार बैकफुट पर है।
वास्तव में बांग्लादेश का हिंदू समाज धन्य है,जो ऐसी विषम परिस्थिति में, जबकि पूरी सरकार और बांग्लादेश का कट्टरपंथी उनके खिलाफ है, वह अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है।और यह इक्का-दुक्का प्रदर्शन नहीं, बल्कि सुदूर चटगांव से लेकर राजधानी ढाका तक ऐसे प्रदर्शन हो रहे हैं।उसके फोटो देखकर ही मन इस बात से आनंदित है की चाहे संकट आने पर ही हो, कम से कम हिंदू समाज जाग उठा है।वह भयभीत होकर भाग नहीं रहा,बल्कि संघर्ष कर रहा है।
विश्व का पूरा हिंदू समाज उनके साथ है,भारत साथ है,उन्हें भी यह एहसास है यहां का समाज तो इस पर चिंता कर ही रहा है।
जो भी लोग इस विषय में नेतृत्व कर रहे हैं,अनेक सन्यासी हैं,वकील हैं अन्य सनातन धर्म के अगुआ लोग हैं, वे सब भी धन्यता के पात्र हैं।
सत्य की विजय अवश्य होगी।वहां हो रहे हमले जो अब कम तो हुए हैं,यद्यपि खत्म नहीं हुए और बांग्लादेश में ही रहकर हिंदू समाज को अपनी लड़ाई लड़नी है। वह हमारा ही देश है उन्हें हम कटरपंथियों के सहारे छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। जो भी होगा विजय अपनी ही होगी।
यह 5000 वर्ष पूर्व कृष्ण जी द्वारा दिया गया गीता संदेश(अंतिम श्लोक)है…” यत्र योगेश्वर कृष्णा, यत्र पार्थ धनुर्धर: तत्र श्रीविजयो …” गीता का श्लोक है…विजय तो सत्य की होगी ही~सतीश