वर्तमान समय में लोगों अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है। युवाओं से लेकर नौकरी पेशे वाले लोगों में बिजनेस शुरू करने की होड़ मची हुई है। लोग अलग-अलग बिजनेस आइडिया पर काम कर रहें हैं। तो पेपर नैपकिन का बिजनेस कम खर्च में एक लांग टर्म बिजनेस प्लान हो सकता है।
पेपर नैपकिन आजकल हर छोटे-बड़े रेस्टोरेंट में दिख जाती है। पहले पेपर नैपकिन केवल महंगे रेस्टोरेंट और होटलों में ही यूज की जाती थी लेकिन पिछले कुछ सालो से इसका प्रयोग बढ़ रहा हैं। छोटे शहरों और कस्बों के रेस्टोरेंट भी पेपर नैपकिन रखना शुरू कर रहे हैं। इसका प्रयोग रेस्टोरेंट तक ही सीमित नहीं है अपितु हॉस्पिटल, कॉर्पोरेट ऑफिस, दुकान और घरों में भी किया जाने लगा
मार्केट रिसर्च और प्लान
किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले उस व्यवसाय में लागत कितनी लगेगी, बिजली खपत और कितने स्टाफ की आवश्यकता है आप जिस स्थान पर व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं वहां कंपटीशन कितना है । इन सभी बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर विस्तृत प्लान बनाना चाहिए।
रॉ मटेरियल
टिश्यू पेपर बनाने के लिए कुछ आवश्यक रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है जैसे- रैपिग पेपर,गोंद, सिलोफन,कलर, प्रभामंडल प्लेथिन इत्यादि।
उपकरण
टिश्यू पेपर बनाने के लिए कुछ मशीन की आवश्यकता पड़ती है जो इस प्रकार हैं- ऑटोमैटिक मशीन,सेमी-ऑटोमैटिक मशीन,
फोल्डिंग और एम्बॉसिंग यूनिट, कटिंग एवं पैकेजिंग मशीन इत्यादि।
रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस
टिश्यू पेपर व्यवसाय के आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य होते हैं । जैसे- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण लाइसेंस इत्यादि।
लागत
टिश्यू पेपर व्यवसाय की शुरुआत यदि आप अपने घर से करना चाहते हैं तो आप 2-5 लाख रुपये खर्च करके व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।
यदि आप किसी औद्योगिक क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो आपको 5-10 लाख रुपये खर्च करने होगे। जिसमें आपका रॉ मटेरियल, मशीनरी,मकान का किराया और स्टाफ खर्च शामिल होता है।
फायदे
टिश्यू पेपर व्यवसाय में जहां तक फायदे की बात है वो आप पर निर्भर करता हैं कि आप कितना उत्पादन करते हैं उसी हिसाब से लाभ कमा सकते हैं यदि आप छोटा प्लांट स्थापित करके साल में 1 .50 लाख किलोग्राम टिश्यू पेपर बनाते हैं तो सालाना टर्नओवर 1 करोड़ से अधिक लाभ कमा सकते हैं बाजार में टिश्यू पेपर 65 रूपये किलो के हिसाब से आसानी से बेच सकते हैं।
सारा खर्च निकालने के बाद 5-7 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है l
मार्केटिंग
टिश्यू पेपर व्यवसाय में मार्केटिंग अनिवार्य होती जो कि शुरुआती दौर में खुद किया जाय तो अच्छा अनुभव और ग्रहकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त होगी साथ ही साथ होल सेलर एवं फुटकर विक्रेताओं से सम्पर्क कर सकते हैं और स्थानीय स्तर पर अखबार, सोशल मीडिया डिजिटल मार्केट इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवा सकते हैं।
टिश्यू पेपर से संबंधित रॉ मटेरियल और मशीनरी कहा से खरीदे
दिल्ली
एस. एल. पेपर मशीन एल एल पी
पता- 31, उद्योग भवन, इंडस्ट्रियल एरिया, वजीरपुर
नयू दिल्ली(110052)
संपर्क नंबर: +91 9810234567
वेबसाइट: www.slpapermachines.com
हरियाणा
फ्रेंड्स इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन
पता: 201, सेक्टर 24, फरीदाबाद(121005)
संपर्क नंबर: +91 9876543211
वेबसाइट: www.friendsengineering.com
गुजरात
नैशनल पेपर मिल्स
पता: प्लॉट न. 12, जीआइडीसी इंडस्ट्रियल एस्टेट, वापी (396195)
संपर्क नंबर: +91 9827345678
कोलकाता
हिन्दुस्तान पेपर कंपनी
पता: No. 48, न्यू मार्केट, कोलकाता, वेस्ट बंगाल (700027)
संपर्क नंबर: +91 9001234567
पंजाब
मॉडर्न मशीनरी वर्क्स
पता: C-25, इंडस्ट्रियल एरिया, लुधियाना (141003)
संपर्क नंबर: +91 9870123456
केरल
यूनीक पेपर सोल्यूशन
पता: 29, इंडस्ट्रियल एस्टेट, थ्रिसूर, केरला (680001)
संपर्क नंबर: +91 9845123456