सोलर लाईट लगनें से अब गावं में 20-21घंटे बिजली रहने लगी है जो पहले 5-6 से ज़्यादा नहीं रहती थी! दो बैकं स्टेट बैक व यूनियन बैंक खुल गए हैं! महिलाओं के 12 self help ग्रुप चल रहे हैं! कारपेट बनाने का एक कुटीर उद्योग शुरू कराया है जिससे 150 महिलाओं को नियमित रोजगार मिलने लगा है! स्वास्थ्य केन्द्र तो बहुत ही अच्छी सुविधाओं वाला बन गया है!अच्छी पक्की सड़क बन गयी है! साफ़ पानी पीने की बड़ी मशीन काम कर रही है! लगा कि अगर ध्यान दे तो वास्तव में परिवर्तन आ सकता है…
यहं आज स्वदेशी जागरण मंच की ईकाई द्वारा नये वर्ष विक्रमी संवत पर खेती में देसी खाद व पर्यावरण विषय को लेकर तब खादी अब खाद नाम से कार्यक्रम लिया़…स्थानीय भाषा में स्वदेशी गीत गायक राजन तिवारी ने समां बाधां…गावं में स्वदेशी के बारे में अच्छी जागृति है
एक आग्रह फिर से…आप फ़ेसबुक पर सर्च में जाकर swadeshi Chithi – स्वदेशी चिट्ठी पर like व share करें जिससे स्वदेशी चिट्ठी आपके फ़ोन की वाल पर नियमित आती रहे…आपका सतीश