आज हरियाणा निवास पर 40 विश्वविद्यालय के कुलपतियों( VC) वअन्य शिक्षाविदों ने दिनभर मुख्यमंत्री मनोहरजी व शिक्षामंत्री रामबिलास जी के नेतृत्व में चितंन मंथन किया! आख़िर कैसे हर युवा युवती को करें रोजगारयुक्त?नयी टेक्नोलॉजी मुसीबत है या वरदान? 50% रोजगार देने वाले कृषिक्षेत्र के किसान की आय को जल्दी दोगुना कैसे किया जाए?Don’t Be Job Seeker Be Job Provider’ के विचार को हर युवा के मन में कैसे उतारा जाए?
सवेरे शुरू में मनोहरजी ने प्रेरक उदबोधन किया तो समापन रामबिलास जी ने!उससे पूर्व कश्मीरीलाल जी ने दिनभर की चर्चा का निष्कर्ष व आगामी दिशा पर सरस मार्गदर्शन किया! भगवती जी ने जब आँकड़ो सहित तकनीकि राष्ट्रवाद समझाया तो बड़े -२विद्वान कुलपति दाँतो तले उँगली दबा गए! हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व उच्च शिक्षा सचिव ज्योति अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे!
मानवरचना विश्वविद्यालय की कुलपति मेरे से बोलीं “मैंने बहुत सेमिनार देखे हैं पर रोजगार व मूल्याधारित शिक्षा पर हुए इस सेमिनार में जितना स्पष्ट व गहरा चिंतन देखा;सुना उतना तो पहले कभी नहीं देखा सुना!”
उच्च शिक्षा कौसिल के चेयरमैन बृजकिशोर कुठियाला जी व विद्याभारती के प्रकाशजी ने भी मार्गदर्शन किया! Skill UNIVERSTY के V.C.राजनेहरू जी ने सुदंर संचालन किया…
हरियाणा को बेरोज़गारी की महामारी से मुक्ति दिलाने के नये विचारों व उत्साह को लेकर सायं 5:30 पर सब विदा हुए…
तंत्र स्वदेशी मंत्र स्वदेशी भाव स्वदेशी लाना है…