जब वे हवाई जहाज से उतर रहे थे तो भारतीय संवाददाता उनके पास पहुँच गए और देखा कि उनकी पैंट मे धागे से सिलाई थी.!!
लोगो ने पूछा के आप तो राष्ट्रपति है, राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर आसीन है पर आपकी फटी हुई पैंट में सिलाई है, ऐसा क्यूँ.??
तो उन्होंने कहा-
“My country can afford only this much”.
यह स्वदेशी है…
जबकि उस समय भारत के प्रधानमंत्री नेहरू नहर वाले’ के कपडे पेरिस से इस्तरी होकर आते थे और प्रतिदिन का व्यक्तिगत खर्चा उस समय के हजारों रुपयों के करीब होता था, इसी दौर में भारतीय आम आदमी मात्र दो आने (12.5 पैसे) प्रतिदिन में खर्चा चलाता था।