मजदूरों,चपरासियों के बच्चे भी बन रहे IAS/IPS
बिहार के संतोष कुमार गुप्ता जो कि एक रिक्शा चलाने वाले के बेटे हैं! पिताजी ने जीवन भर रिक्शा चलाकर मेहनत करके एक सपना संजोया और अंततः वह सफल हुए।
IBN चैनल ने उन पर स्टोरी की। किसी प्रकार की रिश्वत या सिफारिश इस नौकरी के लिए चलती नहीं।चलनी तो किसी पर भी नहीं चाहिए किंतु IAS की लिस्ट देखकर सारे देश को यह प्रमाणित हो जाता है कि भारत एक सफल लोकतांत्रिक देश करके उभर रहा है।
गत दिनों सारे देश में उनकी चर्चा हुई।
इसी तरह दूसरी चर्चा है हरप्रीत कौर की।जोकि मूलतः पंजाब के बरनाला जिले के एक अध्यापक की बेटी है।और आजकल बिहार में उसकी पोस्टिंग है।
और वहां पर अपनी बहादुरी के लिए बड़ी चर्चा में है।यहां तक की बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ने भी उसको फॉलो किया है।उसके अनुसार एक फिल्म में एक भूमिका निभाई है।
यह भारत की सफलता की कहानी है।
यहां पर हर प्रदेश से,हर वर्ग से,हर जाति से विद्यार्थी इस भारत की प्रतिष्ठित या यूं कहिए कि भारत का संचालन करने वाली वाले नियुक्तियों पर भी सब प्रकार के लोग आ रहे हैं।
वैसे तो जब एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, और अनुसूचित जाति जनजाति का राष्ट्रपति,तो फिर आईएएस-आईपीएस, इनकी बात ही क्या है?
कुल मिलाकर भारत एक सफल लोकतंत्र साबित हो रहा है! और दुनिया में नेतृत्व करने की तैयारी कर रहा है!
…विश्व में गूंजे हमारी भारती
जन जन उतारे आरती
धन्य देश महान,धन्य हिंदुस्तान!
~’स्वदेशी चिट्ठी’