आज के समय में पर्यावरण संरक्षण की बढ़ती जागरूकता के कारण पेपर कप और प्लेट का व्यवसाय तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पेपर के बने उत्पादों की मांग में वृद्धि हो रही है क्योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और आसानी से नष्ट हो जाते हैं।
पेपर कप प्लेट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से प्रचलन में आते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि इनका पर्यावरण के अनुकूल होना है। इससे प्रकृति को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। पेपर कप-प्लेट को उपयोग में लाने से खाद्य पदार्थ पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
वर्तमान समय में भारत में तो लगभग सभी औद्योगिक संस्थानों में कर्मचारियों को और आने वाले आगंतुकों को चाय, काफी, सूप, कोल्ड ड्रिंक आदि पेय पदार्थ की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा कई आईटी व बीपीओ कंपनियां अपने कर्मचारियों को खाने-पीने का प्रबंध करतीं हैं। साथ ही शादी-पार्टी, या छोटे-मोटे सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी इन्हीं पेपर कप प्लेट का इस्तेमाल किया ।
इस बिजनेस का बहुत अच्छा स्कोप है। साथ ही इस बिजनेस में काफी फायदा है बस इसमें नयी तरह से कुछ करने की आवश्यकता है।
मार्केट रिसर्च
आपको इस व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले स्थानीय स्तर पर सर्वे करना चाहिए कि उस स्थान पर पेपर कप और प्लेट की मांग कितनी हैं। आपका अन्य लोगों से कंपटीशन कितना है और आपके ग्राहक कोन से हैं और वहां पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे,कॉलेज, स्कूल, कैन्टीन, कोचिंग इंस्टीट्यूट, चाय-नाश्ते की दुकानें, कितने हैं इत्यादि जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
बिजनेस प्लान
किसी भी प्रकार के व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले हमे एक बिजनेस प्लान बनाना चाहिए। कि आप जिस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं उसमें पूंजी निवेश कितना करना होगा, यदि आप रिटेलर को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक छोटी दुकान की आवश्यकता पड़ती है, स्टाफ और ट्रांसपोर्ट इत्यादि पर विस्तृत प्लान तैयार करना चाहिए।
रॉ मटेरियल
पेपर कप और प्लेट के लिए प्रमुख रॉ मटेरियल जैसे-फूड-ग्रेड पेपर रोल, वॉटरप्रूफ कोटिंग के लिए PE (पॉलीएथिलीन) फिल्म, गोंद, और प्रिंटिंग के लिए स्याही इत्यादि शामिल हैं।
उपकरण
पेपर रोल काटने की मशीन,फॉर्मिंग मशीन और हॉट स्टैम्पिंग प्रिंटिंग मशीन शामिल हैं।
लाइसेंस
इस बिजनेस के लिए MSME रजिस्ट्रेशन और GST नंबर अनिवार्य होता हैं। साथ ही यदि आप बड़ी मात्रा में उत्पादन करना चाहते हैं तो आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति भी लेनी पड़ सकती है ताकि पर्यावरण मानकों का पालन हो सके।
लागत
यदि आप होलसेलर्स से माल लेकर रिटेलर्स को बेचना चाहते है तो आपको बिजनेस की शुरूआत करने के लिए 3 से 5 लाख रुपये तक पैसे खर्च करने होंगे जिसमें ट्रांसपोर्ट और स्टाफ खर्च भी शामिल होंगे।
यदि आप अपना प्लांट लगाकर स्वयं बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपको इसमें काफी अधिक पूंजी भी निवेश करना होगा। जिसके लिए आपको 5 से 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे।जिसमें मशीन की लागत, प्लांट का किराया, बिजली-पानी, ट्रांसपोर्ट और कर्मचारी का वेतन भी शामिल होता है।
फायदे
इस व्यवसाय में फायदे फायदे की बात की जाय तो वो आप पर निर्भर करता हैं कि आप अपना व्यवसाय स्थापित किए हैं डिमांड और कंपटीशन कितना हैं यदि आप होल सेलर से रिटेलर को बेचते हैं तो 15-20 प्रतिशत तक भी हो सकती है और आप अनुभवी व्यवसायी हैं और डायरेक्ट रिटेलर को बेचते हैं तो आप 20-35 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते हैं।
मार्केटिंग
इस व्यवसाय की शुरुआत में आपको स्थानीय स्तर पर प्रचार- प्रसार करने के लिए आप पम्पलेट या होर्डिंग लगाकर कर सकते हैं सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म का उपयोग करके एवं स्थानीय अखबारो में विज्ञापन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकतेहै।
पेपर कप प्लेट से संबंधित रॉ मटेरियल कहा से खरीदे
मुंबई
एस. के. इंजीनियरिंग
पता- यूनिट न.12
गली-29, सिल्वर इंडस्ट्रियल एस्टेट, सकीनाका
संपर्क नंबर: +91 9876543210
दिल्ली
परफेक्ट इंजीनियरिंग सोल्यूशन
पता: 16/2A,
2nd फ्लोर, बालाजी इंडस्ट्रियल एस्टेट
फेज 2, बवाना, न्यू, दिल्ली (110039)
संपर्क नंबर: +91 9876543211
गुजरात
गुजरात पेपर रोल
पता: प्लॉट न. 45, जीआइडीसी एस्टेट,
अहमदाबाद (380001)
संपर्क नंबर: +91 9876543212
हैदराबाद
शिवम पैक
पता: शॉप न. 22,
इंडस्ट्रियल एरिया,(500012)
संपर्क नंबर: +91 9876543213
उत्तर प्रदेश
रामा पेपर मिल्स
पता: प्लॉट न.9,
पेपर मिल्स एरिया, नोएडा (201301)
संपर्क नंबर: +91 9876543215