आर्टिफिशल ज्वेलरी शॉप का बिजनेस

आजकल फैशन का जादू हर तरफ छा रहा है खासकर महिलाओं के बीच। हर महिला की चाहत होती है कि वह सुंदर और आकर्षक दिखे और इसके लिए वे नए कपड़े, मेकअप और गहनों की तलाश करती हैं।

हालांकि सोने और चांदी के आभूषण हर किसी की पहुंच में नहीं होते। इस कमी को पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग तेजी से बढ़ रही है। यदि आप एक सफल बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

1. मार्केट रिसर्च

बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए कि मार्केट में किस प्रकार के ज्वेलरी आजकल मांग चल रही हैं कोन सी डिजाइन के ज्वेलरी अधिक लोकप्रिय है
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।

2. बिजनेस प्लान
इसके तहत बिजनेस की शुरुआत करने के लिए हमे कितना पूंजी निवेश करना पड़ेगा, कितने स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी और इसकी मार्केटिंग कैसे हो इत्यादि शामिल होते हैं।

3. स्थान का चयन
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिये स्थान अधिक मायने रखता है आप इसके लिए अपने घर पर शुरू कर सकते है साथ- साथ आप किसी मार्केट में दुकान खोलकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं जिसके लिए अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता पड़ती है।

4. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

बिजनेस की शुरुआत करने के लिये कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- जीएसटी, स्थानीय लाइसेंस और जिला उद्योग केंद्र का रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

5. लागत

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको भारी-भरकम पूंजी की आवश्यकता नहीं है आप 30-50 हजार रुपये निवेश करके अपने बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर सकते है।
यदि आप बड़े स्तर पर ज्वेलरी शॉप खोलने चाहते हैं तो आप अपने स्तर पर पूंजी निवेश करके स्थापित कर सकते हैं।

6. फायदे
आर्टिफिशल ज्वेलरी के बिजनेस में आप थोक रेट में ज्वेलरी उठकर 50 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते है और ग्रहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करके अच्छा लाभ कमा सकते और जैसे-जैसे ग्राहको का आकर्षण आप की तरफ बढ़ेगा उतना अधिक फायदा होगा।

7. मार्केटिंग
आप ज्वेलरी को लोकल मार्केट में दुकान पर सभी प्रकार के ज्वेलरी कलेक्शन करके बेच सकते हैं। साथ-साथ आप ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे- अमेजन, फ्लिपकार्ट, मित्रा इत्यादि के माध्यम से बेच सकते हैं।

थोक मूल्य पर आर्टिफिशल ज्वेलरी कहा से खरीदे

दिल्ली

सोना ज्वेलर्स
पता- चांदनी चौक
संपर्क नंबर: +91-98110-xxx99

कोहिनूर ज्वेलर्स
पता- चांदनी चौक
संपर्क नंबर: +91-99999-xxx99

मुम्बई

मोहनलाल ज्वेलर्स
पता- ज्वेलरी मार्केट
संपर्क नंबर: +91-98201-xxx99

बेंगलुरु

श्री ज्वेलर्स
पता- ज्वेलरी मार्केट
संपर्क नंबर: +91-99722-xxx99

उत्तर प्रदेश

श्री कन्हाई ज्वेलर्स
पता- कानपुर
संपर्क नंबर: +91-80045-xxxx

बंसल ज्वेलर्स
पता- लखनऊ
आर्टिफिशल ज्वेलरी शॉप का बिजनेस

श्री साई ज्वेलर्स
पता- इंदौर
संपर्क नंबर: +91-98266-xxxx

मोहन ज्वेलर्स
पता- भोपाल
संपर्क नंबर: +91-97524-xxxx

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *