केरल प्रवास, अखिल भारतीय प्रवास

मा.सतीश जी

प्रथम कार्यक्रम
अखिल भारतीय प्रवास के दूसरे दिन केरल के त्रिवेंद्रम में केरल हिंदी प्रचार सभा के B.ed के लगभग 40 छात्रों को स्वदेशी और उद्यमिता के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया और पढ़ते पढ़ते ही earn while you learn के लिए कहां। इसके अलावा छात्रों से विवेकानंद जी के जीवन से सीखने पर जोर दिया

साथ ही विभाग के सेकेट्री और प्रिंसिपल से गहन चर्चा की और विभाग को हिंदी को पढ़ाने में आ रही मुश्किलों के बारे में बताया।
कैसे उनके विद्यालय का उपयोग करके स्वरोजगार व स्वदेशी उत्पाद के जागरण में सहयोग को बात हुई।

दूसरा कार्यक्रम
त्रिवेंद्रम में चल रहे सेंटर फॉर इन्नोवेशन इन साइंस एंड सोशल एक्शन द्वारा आयोजित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान और एसोसिएशन मिलकर कैसे उद्यमिता को आगे बढ़ाया जाए पर चिंतन किया गया।
FPO या किसी भी उद्यम को कैसे सफल करना है इसके लिए 3 नियमों पर चर्चा हुई कि कैसे सरकार पर अपनी कम कर सकें। दूसरा थिंक बिग, थिंक आउट ऑफ BOX तीसरा

एसोसिएशन के सेकेट्री पुराने एबीवीपी के स्वयंसेवक है। उनसे मेले में सहयोग हो सकता है।

संगठन कार्य
इसके बाद केरल के सह प्रांत प्रचारक जी के अनुज का स्वास्थ्य कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा जिसे भी देखने हॉस्पिटल में गए। साथ ही प्रांत में पूर्णकालिक विषय पर चर्चा की। और प्रांत संयोजक व प्रांत सदस्य भी साथ रहें।

श्री रणजीत कार्तिकेन जी से स्वदेशी व स्वावलंबी भारत अभियान की टीम विस्तार व एक पूर्णकालिक रखने और उसके आर्थिक पक्ष की चर्चा हुई। उन्होंने एक देते हुए बताया कि संघ के मार्गदर्शन में वहां स्वदेशी जागरण मंच नाम से ट्रस्ट है जिसमें संघ अधिकारी, श्रीजीत, राजनीत ट्रस्टी है जिसका बैंक अकाउंट axis bank में है। ट्रस्ट का अपना 12a 80g आदि सब है। लेकिन पूर्णकालिक कार्यकर्ता के लिए अभियान का अकाउंट hdfc में खोलने पर सहमति भी दी।
अमृता अम्मा और अन्य प्रमुख ऐसे लोगों से संपर्क करने की बात हुई ताकि युवाओं तक स्वदेशी और स्वावलंबन का विषय पहुंचाया जा सकें।

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *