छठा दिन अखिल भारतीय प्रवास


माननीय सतीश कुमार की स्वदेशी जागरण

प्रात: माननीय भैया जी जोशी के पास जाना हुआ जिन्हें स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान के कार्य विस्तार के बारे में जानकारी दी तथा उनसे मार्गदर्शन लिया। वहीं डेक्कन पंप के मालिक श्री कार्तिकेन जी से स्वदेशी में जुड़ने की बात हुई।

युवा सम्मेलन
कोयंबटूर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 स्कूली व पॉलिटेक्निक छात्रों ने भाग लिया उसमें सातवीं के केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवम् सेंथिल के नाम 5 पेटेंट दर्ज है। जबकि एक पॉलिटेक्निक छात्र के पास दो पेटेंट रजिस्टर्ड थे।
केनरा बैंक के मैनेजर व विख्यात शिक्षाविद डॉ सेतु रमन (डीन गांधी ग्राम रुरल विश्वविद्यालय) भी उपस्थित रहे। जिन्होंने बैंकों के द्वारा उपलब्ध सहायता के विषय में बताया। शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव व छात्रों को उद्यमी व इनोवेशन करने के लिए प्रेरित भी किया।
माननीय सतीश कुमार जी ने युवाओं को विवेकानंद का उदाहरण देते हुए उद्यमी बनने व स्वदेशी भाव जागरण के लिए प्रेरित किया और इनोवेशन के लिए लगभग 30 छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने उद्यमिता के पांच सिद्धांतों के बारे में बताया।

महिला सम्मेलन
दोपहर बाद दक्षिण तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं ने एक अच्छा महिला सम्मेलन आयोजित किया जिसमें लगभग 70 के करीब महिलाएं उपस्थित थी। पहले सेशन में कई महिला उद्यमियों ने अपने-अपने अनुभव भी सुनाए। इसके अलावा पुलिस की एक महिला अधिकारी ने महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद माननीय सतीश कुमार जी ने देश में महिलाओं के विकास और उद्यमी बनने के लिए प्रेरणा दी। कहां महिलाओं से ही स्वदेशी और देश का विकास हो सकता है क्योंकि किसी भी समझ में महिला एक मुख्य स्तंभ होता है वही परिवार को छोड़कर रखती है इसलिए जब उसका विकास होगा तो देश अपने आप ही विकास करेगा।
महिलाओं को परिवार संस्कृति को बढ़ाने, तमिलनाडु की जन्मदर 3 से नीचे आ गई हैं पर चिंता व्यक्त करते हुए सोचने को कहां। स्वदेशी और उद्यमिता में भी सहभागिता बढ़ाने को कहां।
प्रांत के प्रांत सह- प्रचारक श्री सुरेश जी भी उपस्थित रहें।

नोट : कृपया यह सूचना आगे फॉरवर्ड न करें।

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *