प्रवास के सातवें दिन चेन्नई में

प्रवास के सातवें दिन चेन्नई में
माननीय सतीश कुमार

प्रांत बैठक
प्रांत बैठक का आयोजन प्रातः 10:00 बजे किया गया जिसमें लगभग प्रांत के 30 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन विस्तार, स्वदेशी भाव जागरण, डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के लक्ष्य, आगामी माह मैं निधि संग्रह अभियान चर्चा व लक्ष्य, जिला व प्रांत विचार वर्ग रायपुर की बैठक में आने वाले कार्यकर्ताओं की पूछताछ, TFR, टीम 11 पर आदि चर्चा की गई। बैठक में लगभग 7 महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।

प्रेस वार्ता
उत्तर तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया इसमें पत्रकारों ने कई सवाल पूछे। माननीय सतीश कुमार जीने TFR की गिरती दर पर चिंता जताई व तमिलनाडु में तीन से नीचे आने पर इसे बढ़ाने व इससे प्रदेश व देश का विकास कैसे होता है पर संक्षिप्त में बताया। इसके अलावा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी जानकारी थी जैसे स्वदेशी शोध संस्थान द्वारा चेन्नई में भी कार्य की बात कही। इसके अलावा चल रहे डिजिटल हस्ताक्षर अभियान व स्वदेशी भाव जागरण की भी बात कही और इसमें उत्तर तमिलनाडु के लोगों किस सहभागिता पर भी जोर दिया।

महिला सम्मेलन
महिला सम्मेलन में लगभग 30 महिलाएं उपस्थित थी जिन्होंने कई क्षेत्रों में छोटे-बड़े उद्यम खड़े किए। महिलाओं ने अपने उद्यमिता के सफर के बारे में बताया वह माननीय सतीश कुमार जी ने तमिलनाडु में घटती TFR को लेकर चिंता जाता है। वहीं महिलाओं से आवाहन किया कि वही परिवार और देश के विकास में मजबूत भागीदारी निभा सकती है चाहे वह घर में रहे या कोई उद्यम शुरू करें। अगर महिला घर पर है तो वह खर्च पर ध्यान रखती है और अगर उद्यमी है तो कमाने में भी ध्यान रखती है। इसलिए समझ में महिलाओं की भूमिका अहम है।

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *