आठवें दिन अखिल भारतीय प्रवास

माननीय सतीश कुमार जी का अखिल भारतीय प्रवास

आठवें दिन चेन्नई में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पहला युवा सम्मेलन था, जिसमें लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया और 40 कार्यकर्ता व्यवस्था में शामिल थे। इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर जेएस कुमार और मदन कुमार भी उपस्थित थे।

माननीय सतीश कुमार जी ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के भाषण की याद दिलाई और कहा कि यह देश महान है और केवल युवा ही इसे महान बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं को मेहनत करने और स्वरोजगार व उद्यमी बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

दूसरा कार्यक्रम उद्यमी सम्मेलन था, जिसमें लगभग 40 बड़े उद्यमियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एंटरप्रेन्योरशिप, कॉटेज इंडस्ट्री, एमएसएमई की भूमिका पर चर्चा हुई और यह बताया गया कि इन क्षेत्रों में कार्य करने से देश का विकास कैसे हो सकता है। माननीय सतीश कुमार जी ने TFR की घटती दर पर चिंता जताई और उद्यमियों को स्वदेशी शोध संस्थान के चेन्नई चैप्टर से जुड़ने के लिए कहा।

छोटी टोली बैठक
इस 2 दिन के प्रवास में अच्छे कार्यक्रम अच्छी संख्या के कार्यक्रम करने को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और अमृतमा, चिन्मय सेंटर व चेन्नई के अन्य महत्वपूर्ण संगठन व व्यक्तियों से संपर्क बढ़ाने को कहा ताकि तमिलनाडु में भी स्वदेशी का काम आगे बढ़ सके।

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *