नौवें दिन अखिल भारतीय प्रवास

नौवें दिन का अखिल भारतीय प्रवास चेन्नई में ही रहा आज केवल स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व सह संयोजक श्री गुरुमूर्ति जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनसे मुलाकात लगभग 2 घंटे तक चली जिसमें स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई इस बैठक में तमिलनाडु के संगठन सत्यनारायण जी भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा TFR वह अन्य सरकारी व गैर सरकारी पॉलिसीयों पर भी बात हुई।

वही आज संघ कार्यालय में अन्य कार्यकर्ताओं बंधुओ से कार्यालय व आसपास के बारे में जानकारी एकत्र की।

आज के दिन श्री सत्यनारायण जी के साथ संगठन का विस्तार स्वदेशी व स्वावलंबन को लेकर कैसे तमिलनाडु में बड़ा जाए इस विषय पर गहनता से चर्चा की गई और इसे तमिलनाडु में सार्थकता के साथ आगे बढ़ाने की बात कही।

नोट : यह सूचना फॉरवर्ड हेतु नहीं है।

दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहलाता है कोयंबटूर! इस शहर ने 7 लाख से अधिक परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया हुआ है। अकेले कोयंबटूर की जीडीपी 50 अरब डॉलर है जबकि सारे श्रीलंका की जीडीपी 80 अरब डॉलर है।"भारत का प्रत्येक महानगर कोयंबटूर बन जाए तो भारत की बेरोजगारी भी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *